बेगूसराय में करंट लगने से युवक की मौत, सरकारी मुआवजा देने की मांग…

बेगूसराय : जिले के बखरी में करंट लगने से एक युवक के मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बखरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत अंतर्गत बगरस हरिसिंह गांव निवासी रामजपो यादव के पुत्र रमेश कुमार अपने खेत में धान सिंचाई के लिए रविवार के शाम गए हुए थे, जहां खेत पटवन के दौरान अचानक विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गये ।जिन्हें आनन-फानन में लोगों द्वारा बखरी पीएचसी ले जाना चाहा, लेकिन रास्ते में ही युक्त युवक की मौत हो गई।

सोमवार की सुबह थाना के एएसआई रविन्द्र प्रसाद, सज्जन यादव बगरस हरिसिंह मृतक के घर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया। इस संबंध में मृतक की पत्नी श्यामदाय देवी के द्वारा लिखित आवेदन थाना में दिया गया है। इधर घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया लगातार परिजन रो-रो कर बेहोश हो रहे थे।

वहीं राटन के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, पूर्व मुखिया सरोजिनी भारती, सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता गौरव कुमार, लोजपा आर प्रखंडध्यक्ष पंकज पासवान, राजद के पिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दीपक आजाद, सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान,जयकांत यादव,अरविंद महतो, अमरनाथ साह,चंपा देवी आदि ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजन को उचित सरकारी मुआवजा देने की मांग किए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now