Begusarai News : बेगूसराय से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार की सुबह खेत में मवेशियों के लिए चारा लाने गए एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा तीन पंचायत चक्की वार्ड संख्या-8 निवासी उमाशंकर राय के 29 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, श्याम सुंदर रोज की तरह सुबह खेत में मवेशियों के लिए चारा लाने गया था। इसी दौरान खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर के स्टेक तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। चारा उस करंटयुक्त तार के संपर्क में आ गया, जिससे श्याम सुंदर भी करंट की चपेट में आ गया।
मौके पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब तक दौड़कर श्याम सुंदर को बचाने की कोशिश की, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, खासकर तब जब मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग को लेकर भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ट्रांसफार्मर और स्टेक तार की समय रहते मरम्मत या जांच की जाती, तो यह जानलेवा हादसा नहीं होता।