Begusarai News : बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भगतपुर गांव में बुधवार को एक 22 वर्षीय महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना की पुलिस व सशस्त्र बल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान प्रियंका कुमारी (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ओला थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी सुमित शर्मा की पत्नी थी। वह दो दिन पहले अपने मौसी लक्ष्मी देवी के घर परीक्षा देने के उद्देश्य से भगतपुर गांव आई थी।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों व परिजनों से पूछताछ में आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच के लिए FSL टीम को सूचना दी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।