बेगूसराय में यहां बनेगा गोलंबर व अंडरपास, मुंगेर जाने वाली वाहनों को नहीं होगी परेशानी…

2 Min Read

Begusarai News : बेगूसराय में गोलंबर व अंडरपास बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए डीएम तुषार सिंगला (DM Tushar Singla) ने परियोजना निदेशक NHAI को प्रस्ताव भेजा है. दरअसल, बीते साल डीएम ने मुंगेर गंगा ब्रिज एवं उसके पास स्थित साहेबपुरकमाल के हीराटोल जीरोमाईल का निरीक्षण किया था. इसमें मुंगेर गंगा ब्रिज से बेगूसराय और खगड़िया की तरफ़ जाने वाले वाहनों के सुरक्षित आवागमन की समीक्षा की गयी थी….

क्यों जरूरी है गोलंबर व अंडरपास

डीएम तुषार सिंगला के निरीक्षण क्रम में पाया गया कि साहेबपुरकमाल के हीराटोल जीरोमाईल के समीप हमेशा दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. जो भी बड़े वाहन बेगूसराय से मुंगेर गंगा ब्रिज की तरफ जाती है इस जगह यूटर्न में जगह की कमी के कारण गलत दिशा में प्रवेश कर जाती हैं. इसी प्रकार मुंगेर गंगा ब्रिज से खगड़िया की ओर जाने वाले वाहन इस स्थिति में गलत दिशा में प्रवेश करते हैं. इससे यहां पर दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है….

दुर्घटना में कमी आएगी, वाहन फर्राटे भरेंगे

बता दे की साहेबपुरकमाल के हीराटोल जीरोमाईल बेगूसराय, खगड़िया एवं मुंगेर का जंक्शन प्वांइट है. इस कारण यहां पर भारी एवं छोटे वाहनों का हमेशा आवागमन होता है. डीएम की ओर से भेजे पत्र में गोलम्बर व अंडरपास निर्माण के साथ-साथ सड़क चौड़ीकरण की दिशा में भी कार्रवाई करने की बात कही गई है. ताकि, यहां पर भारी वाहनों को टर्न लेने में परेशानी न हो. हीरोटोल के समीप गोलम्बर के निर्माण से मुंगेर जाने वाले वाहन निर्बाध गति से चलेंगे. साथ ही, दुर्घटना में भी कमी आएगी….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version