फ्रीजर में मिला बेगूसराय के 18 वर्षीय युवक का लाश, परिजनों का आरोप- हत्या कर शव फ्रीजर में रखा…

3 Min Read

Begusarai News : बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां लाखों थाना क्षेत्र के धबौली गांव स्थित एक “फास्ट फूड दुकान” में काम करने वाले युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने दुकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ही दुकान मालिक और कर्मचारी फरार हैं।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी स्वर्गीय रतन भगत का 18 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार धबौली गांव में स्थित शशिकांत भगत के “फास्ट फूड दुकान” में काम करता था। बीते शनिवार की रात करीब 12 बजे उसके परिजनों को सूचना मिली कि श्रवण ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव दुकान के फ्रीजर पर रखा हुआ था, जिससे मामला संदिग्ध हो गया।

परिजनों का क्या कहना है?

मृतक के परिजनों का कहना है कि श्रवण “आत्महत्या” नहीं कर सकता। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही श्रवण की मां से बात हुई थी, जिसमें उसने रविवार को घर आने की बात कही थी। लेकिन उससे पहले ही उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। आरोप है कि दुकान मालिक ने ही उसकी हत्या कर शव को फ्रीजर पर रख दिया और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर युवक की हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस दुकान मालिक की तलाश में जुटी है।

मृतक के चचेरे चाचा ने बताया

मृतक के चचेरे चाचा ने बताया कि श्रवण का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह शादीशुदा भी नहीं था और पूरी तरह से अपने काम में व्यस्त रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से शव को फ्रीजर में रखा गया था, उससे साफ जाहिर होता है कि श्रवण की हत्या की गई है। परिजनों ने इस मामले में जल्द से जल्द न्याय की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version