बेगूसराय समस्तीपुर के बॉर्डर पर लूट की बाईक के साथ एक बदमाश गिरफ्तार,चेकिंग के दौरान मिली सफलता

खोदावंदपुर/बेगूसराय : बेगूसराय जिले के बॉर्डर पर खोदावंदपुर पुलिस को सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी बॉर्डर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को बरौनी थाना क्षेत्र से लूट गयी बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाश चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांंव निवासी रामाशीष सहनी का पुत्र विद्यानंद सहनी हैै. इसकी जानकारी शनिवार को मंझौल एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने खोदावंदपुर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता कर दी.

एसडीपीओ ने बताया कि मंझौल अनुमंडल का कुख्यात अपराधी खांजहांपुर गांव निवासी लक्ष्मण सहनी का शागिर्द विद्यानंद है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात चलकी गांव स्थित बॉर्डर पर खोदावंदपुर पुलिस वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी पुलिस गाड़ी को देख पल्सर बाईक पर सवार एक युवक भागने लगा. आशंका होने पर पिछा कर पुलिस ने भाग रहे उक्त बाईक सवार को दबोच लिया. गहन पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उक्त बाईक विगत दिनों बरौनी थाना क्षेत्र के पीपरा चौक पर हथियार का भय दिखाकर लूट लिया था. इस घटना में अपराधी विद्यानंद के साथ दो अन्य अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला निवासी विकाश कुमार एवं श्रवण ठाकुर भी शामिल था.

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में बरौनी थाना कांड संख्या- 212/020 दिनांक 16- 6- 2020 दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि अपराधी विद्यानंद इसके पूर्व चेरिया बरियारपुर और भगवानपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दे चुका है और दो बार न्यायिक अभिरक्षा में भी जा चुका है. इस मामले में खोदावंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी विद्यानंद को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. तथा नौला के विकाश एवं श्रवण की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी जारी है. मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा भी मौजूद थे.