LNMU द्वारा आयोजित आरसीएस कॉलेज मंझौल में पीजी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से जारी

बेगूसराय : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा आयोजित पीजी की परीक्षा में विश्वविद्यालय के चार परीक्षा केंद्रों में से बेगूसराय जिले के एकमात्र परीक्षा केंद्र आरसीएस कॉलेज मंझौल में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा जारी है। मिथिला विश्विद्यालय परीक्षा विभाग लगातार परीक्षा का आयोजन कर कोरोनाकाल में अव्यवस्थित हुए सेशन को पटरी पर लाने में जुटी है। इस कड़ी में पीजी सत्र 2019-21 में नामित छात्रों के सेकण्ड सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है।

यह परीक्षा विगत दिसम्बर से शुरू हुई है जो आगामी 23 दिसम्बर तक चलेगी । शुक्रवार को परीक्षा देने पहुंचे छात्र छात्राओं ने कॉलेज के हरे भरे ग्राउंड में भारी ठंड के खिले हुए धूप का भी सेवन करते दिखे। बताते चलें कि बेगूसराय के एकमात्र कॉलेज जीडी कॉलेज में रेगुलर मोड में पीजी की पढाई होती है। जिसकारण कम छात्रों को जिले में उच्च शिक्षा नसीब हो पाती है। वहीं दूसरे तरफ आरसीएस कॉलेज मंझौल में नये प्रधानाचार्य डॉ अवदेश कुमार सिंह के आने के बाद से कॉलेज में व्यवस्था भी बदली बदली सी नजर आ रही थी । मुख्य द्वार पर चार पहिया व दो पहिया वाहनों को परिसर में आने से रोका जा रहा था ।