Begusarai Railway Station : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, गाड़ी संख्या-15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस सुबह 10:48 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर पहुंची और 10:50 बजे खुलने लगी। उसी दौरान एक यात्री लापरवाही करते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा।
मौके पर मौजूद आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार सहनी, महिला आरपीएफ आरक्षी आरती कुमारी और जीआरपी जवान रणजीत पासवान ने तुरंत सतर्कता दिखाई। उन्होंने तत्काल ट्रेन को रुकवाया और घायल यात्री को सुरक्षित बाहर निकालकर स्टेशन परिसर में मौजूद टोटो से सदर अस्पताल भिजवाया।
घायल यात्री की पहचान भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग रोड निवासी गोपाल कृष्ण सिंह (62 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वे भागलपुर से समस्तीपुर जा रहे थे। बेगूसराय में उतरने के बाद उन्होंने चलती ट्रेन में दोबारा चढ़ने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गए। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है