Begusarai News

बेगूसराय में विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिया ये निर्देश

Begusarai News : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम तुषार सिंगला ने विशेष प्रेक्षक खेड़ा का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान डीएम ने उन्हें बेगूसराय जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया।

प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में जोड़ा जाए- भरत खेड़ा

प्रेक्षक भरत खेड़ा ने कहा कि इस विशेष पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र भारतीय नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और मृत मतदाताओं का नाम हटाया जाए। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाली दावा-आपत्ति प्रक्रिया के दौरान सभी राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।

बीएलए-2 की शत-प्रतिशत नियुक्ति पर जोर

खेड़ा ने कहा कि कई दलों ने अभी तक अपने बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति नहीं की है। उन्होंने ऐसे दलों से आग्रह किया कि वे 100 प्रतिशत बीएलए-2 की नियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि हर बूथ पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रभावी ढंग से हो सके। उन्होंने बताया कि जो युवा 1 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष के होंगे, वे भी फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को देकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं, ताकि आगामी फाइनल मतदाता सूची में उनका नाम शामिल किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now