Job Fair in Begusarai

बेगूसराय में 17 नवंबर को जॉब कैम्प, 50 युवाओं को नौकरी का मौका..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Job Camp Begusarai : यदि आप भी बेगूसराय से हैं और प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं…दरअसल, श्रम संसाधन विभाग तथा जिला नियोजनालय, बेगूसराय की ओर से आगामी 17 नवंबर 2025 (सोमवार) को एक जॉब कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह कैम्प संयुक्त श्रम भवन, आई.टी.आई. कैम्पस, पन्हास में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी Blink Commerce Pvt. Ltd. भाग ले रही है। कंपनी Picker Packer के पद पर 50 अभ्यर्थियों की नियुक्ति करेगी।

योग्यता एवं शर्तें:

  • शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण
  • आयु सीमा : 18 से 35 वर्ष
  • वेतन : ₹14,600 से ₹19,000 तक
  • नौकरी लोकेशन : फर्रुख नगर, गुरुग्राम (हरियाणा)
  • केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

कैम्प में आने वाले अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियाँ और दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का NCS पोर्टल https://www.ncs.gov.in/ पर निबंधित होना आवश्यक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now