बेगूसराय में 12 लाख 10 हजार 3 सौ बारह लोगों ने किया मतदान, महिला वोटर पड़ी पुरुष वोटरों पर भारी

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में बेगूसराय के सात सीटों पर हुए शांतिपूर्ण मतदान के आंकड़े निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं। जिले भर में कुल मतदान 59.80 % हुआ । 20 लाख 23 हजार सात सौ नवासी वोटर से 12 लाख दस हजार तीन सौ बारह लोगों ने मतदान किया । जिले में 73 थर्ड जेंडर में से छह ने ही मतदान किया। दस लाख 71 हजार सात सौ पच्चीस पुरुष मतदाता में से पांच लाख सन्तानबे हजार दो सौ अड़तीस पुरुषों ने तो नौ लाख इक्यावन हजार नौ सौ एकआंबे महिला मतदाता में से छह लाख तेरह हजार आरसठ महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

जिले में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुष मतदाताओं से ज्यादा रहा । सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत साहेबपुरकमाल विस क्षेत्र में रहा जहां 62 % से भी अधिक मतदान हुए । वहीं सबसे कम मतदान बेगूसराय सदर विधानस भा सीट पर हूई जहां 55.28 % ही मतदान हो सका । बताते चलें कि मंगलवार को सबसे पहले चूनावी अपडेट में सुबह नौ बजे तक सदर सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ था ।