Flood in Begusarai

Flood in Begusarai : बेगूसराय में बाढ़ से तबाही- पानी में डूबने से 7 लोगों की मौत

Flood in Begusarai : गंगा नदी के उफान ने रविवार को बेगूसराय में कहर बरपा दिया। जिले के अलग-अलग इलाकों में डूबने से एक ही दिन में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो साल की बच्ची, महिला और युवक शामिल हैं। इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई।

रामदीरी में डूबे किसान की मौत : मटिहानी प्रखंड के रामदीरी पंचायत-2 के रामदीरी भवानंदपुर टोला में बाढ़ के पानी में डूबकर किसान जगदीश सिंह की मौत हो गई।

शाम्हो में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत : शाम्हो प्रखंड के बिजुलिया में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया।

चमथा और साहेबपुरकमाल में भी हादसे : चमथा दियारा के श्रवण टोल में एक युवक की डूबकर मौत हो गई। वहीं, साहेबपुरकमाल प्रखंड के सलेमाबाद में बाढ़ के पानी में डूबने से दो साल की बच्ची की जान चली गई।

चकिया में युवक की डूबकर मौत : चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर में भुखन पासवान के 19 वर्षीय पुत्र गौतम पासवान की डूबने से मौत हो गई।

इधर, लगातार हो रही घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और अनावश्यक रूप से पानी में न उतरने की अपील की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now