Begusarai News : बेगूसराय में ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के जरिये 52 लाख 64 हजार 100 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी रवि रंजन ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी और राशि की रिकवरी की मांग की है।
रवि रंजन के मुताबिक, फेसबुक पर उनकी पहचान हैदराबाद निवासी राक्षणय राजी नामक युवती से हुई। युवती ने खुद को कपड़ा निर्माता कंपनी की मालिक बताते हुए क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश का प्रस्ताव दिया। शुरुआती निवेश पर अच्छा मुनाफा दिखाकर उनका भरोसा जीता गया।
पीड़ित के अनुसार, विश्वास में आने के बाद उन्होंने कुल 52 लाख 64 हजार 100 रुपये निवेश कर दिए। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी राशि निकालने की कोशिश की, आरोपितों ने संपर्क तोड़ लिया। फिलहाल, मामले की जांच साइबर थाना पुलिस कर रही है और आरोपितों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है।