Begusarai News : बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशे की दवा कोरेक्स की भारी खेप जब्त की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें 3 ब्रेजा कार से 4700 बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद किया गया है। साथ ही इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला एफसीआई थाना क्षेत्र का है।
एफसीआई थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदेहास्पद स्थिति में तीन ब्रेजा कारों को रोका गया। जब इन वाहनों की तलाशी ली गई तो उसमें 24 बोरियों में छिपाकर रखे गए कुल 4700 बोतल कोरेक्स सिरप बरामद हुए, जिनकी मात्रा 100 एमएल प्रति बोतल थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के राजेश कुमार और रणवीर कुमार, खगड़िया के दीपक कुमार यादव और सुमित कुमार तथा दिल्ली के अंकुश राय के रूप में की गई है। पूछताछ में इन सभी ने खुलासा किया कि वे लोग इन प्रतिबंधित सिरप को पटना से लेकर आए थे और बेगूसराय तथा खगड़िया के विभिन्न इलाकों में इसकी डिलीवरी दी जानी थी।
एफसीआई थाना के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक भोला राम एवं सहायक अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।