दो व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, ड्राइवर की मौत; लूट लिया 1 किलो सोना

बेगूसराय : कोलकाता से 1 किलो सोना 40 लाख रुपए की लागत से खरीद कर नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज मुहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसाई उमेश सोनी के एक 31 वर्षीय पुत्र प्रिंस सोनी और राजेंद्र साह के 36 वर्षीय पुत्र संतोष सोनी को कोलकाता से बरौनी मंगलवार को बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर सुबह 7:10 बजे में उतरा था।

स्वर्ण व्यवसाई के गाड़ी के ड्राइवर को अपराधियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारे

सब्जी मार्केट स्थित संतोष सोनी का स्वर्णालय सोने की दुकान
घटना के बाद सब्जी मार्केट में बंद सभी सोने की दुकान

पुलिस सूत्रो से जानकारी मिल रही है कि एक किलो सोने की लूट हुई है ।जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये की बतायी जा रही है।

वहां से संतोष सोनी के अपने करेटा चार चक्के गाड़ी से बेगूसराय लौटने के क्रम में इसी दौरान गढहारा ओपी थाना क्षेत्र के ठकुरी चक गांव के निकट पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई के गाड़ी को घेर लिया और उसके ड्राइवर के ऊपर अंधाधुन गोली चलाकर पहले उसे मौत के घाट उतार दिया।

उसके बाद गाड़ी में सवार स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस सोनी, संतोष सोनी को गोली मारकर उसे भी घायल कर उसका सभी सोना लेकर अपराधी चलते बने ।उसी गाड़ी में सवार संतोष सोनी का स्टाफ पचम्बा गांव निवासी अभय कुमार सिंह गाड़ी के नीचे छुप गया था।जिसके कारण उसकी जान बच गई।

लेकिन लोहियानगर ओपी थाना क्षेत्र के बाघा शांति शाह चौक निवासी अशोक पटेल के इकलौते पुत्र 27 वर्षीय दीपक कुमार को अपराधियों ने चार गोली मारकर गाड़ी के ड्राइवर की हत्या कर दी, तथा दोनों स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर उसके सभी सोने लूट लिए ।

दोनों घायल स्वर्ण व्यवसाई का इलाज बेगूसराय शहर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है । जो दोनो युवक खतरे से बिल्कुल बाहर बताए जा रहे हैं।

मृतक ड्राइवर दीपक अपने चार भाई-बहनों में इकलौता भाई था

लोहियानगर ओपी थाना क्षेत्र के बाघ शांति साह चौक मोहल्ला निवासी उक्त गाड़ी का ड्राइवर दीपक कुमार अपने चार भाई-बहनों में इकलौता भाई था ।तीनों बहन और उसके पिता अशोक पटेल और उसकी मां का हाल उसके शब घर पर आने के बाद से रो रो कर बुरा हाल है ।

पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर जब दीपक का शव बाघा मोहल्ला पहुंचा तो उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में मोहल्ला वासी जमा हो गए। पुरे मोहल्ला में मातमी सन्नाटा पसर गया ।

वहीं उसकी तीनों बहन दहाड़ मारकर अपने भाई के शब में लिपट कर रोती हुई बोल रही थी कि अब हम केकरा हाथ में राखी बांधने हो भैया । मम्मी कह रही थी कि अब इस दोनों बुढ़ा बुढ़ी कय केय देख तय रे दीपक बेटा ।यह बोल कर रोते-रोते दोनो बेहोश होकर गिर जाते थे।

स्वर्ण व्यवसाई के साथ घटना के बाद जिले में स्वर्ण व्यवसायियों में काफी देखा जा रहा है आक्रोशित

स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस सोनी और संतोष सोनी को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल करने की घटना के बाद से पूरे जिले में इस घटना की खबर जंगल में आग लगने की तरफ फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही जिले के स्वर्ण व्यवसाई काफी जिला प्रशासन के प्रति आक्रोशित दिनभर दिखे।

मंगलवार को जिला स्वर्णकार संघ और बेगूसराय बुलियन एसोसिएशन सर्राफा मंडल के सभी सदस्यों ने इस घटना के बाद अपनी अपनी दुकानें बंद कर आक्रोशित दिखे।

जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ,सचिव अजीत कुमार ठाकुर ,विजय सोनी ,खुदीराम सामंतों के अलावे सर्राफा मंडल के अध्यक्ष राजू अग्रवाल ,शंभू सोनी ,विजय मंडल, जनार्दन प्रसाद ,अर्जुनदास, जय जय राम दास, संदीप अग्रवाल ,प्रमोद पोद्दार, काफी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधी जिले में अब विल्कुल बेलगाम हो चुके हैं ।

आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम देकर स्वर्ण व्यवसायियों का सोना लूट कर उनकी हत्या कर रहे हैं ।अगर जल्दी में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो स्वर्ण व्यवसाई जिले में जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगी।

बुधवार को एसपी अवकाश कुमार से दोनों स्वर्णकार व्यवसाई संघ के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य एसपी अवकाश कुमार से मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।

स्वर्ण व्यवसाई के दो पुत्रो को अपराधियों ने 1 जून 2009 को गोली मारकर किया था हत्या

शहर के मुंगेरी गंज मुहल्ला निवासी विजय सोनी के दोनों पुत्रों को 1 जून 2009 को अपराधियों के द्वारा जब अपनी दुकानें बंद कर घर लौट रहे थे।

इसी दौड़ान घात लगाये अपराधियों ने घर के समीप मुंगेरीगंज में चंदन सोनी और कुंदन सोनी को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था। जिसमें दोनों भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जिसके कारण बहुत दिनों तक इस घटना को लेकर जिले में धरना प्रदर्शन स्वर्ण व्यवसाई करते रहे।