बेगूसराय बखरी सौवें वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह के लिए हुई बैठक

बेगूसराय बखरी : आगामी 22 दिसम्बर को मध्य विद्यालय बखरी के सौवें वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह के निमित विद्यालय परिसर में स्थित स्मार्ट क्लाश के भवन में बखरी के सामाजिक, राजनीतिक, बुद्धिजीवी, पूर्ववर्ती छात्रों, विद्यालय शिक्षा समिति व शिक्षकों की बैठक मंगलवार दोपहर में केदार केशरी की अध्यक्षता तथा प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र पासवान के संचालन में हुई।

सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कमिटी को कार्यक्रम के नेतृत्व के साथ-साथ रूपरेखा बनाने का दायित्व दिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने कमिटी से आग्रह किया कि कार्यक्रम बच्चों के लिए मेटिवेशनल एवं यादगार बनना चाहिए ताकि बेगूसराय के मानचित्र पर मध्य विद्यालय बखरी का नाम भी चिन्हित हो जाय।

कार्यक्रम में सभी वर्गों की सहभागिता हो तथा लोग उस को उत्सव व पर्व के रूप में मनाये जिससे कि नौनिहालो को अपने अतीत से परिचय कराया जा सकें।

बैठक में पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, स्थानीय वार्ड पार्षद व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज नवीन, पूर्व पार्षद शिव सहनी, डा रमण कुमार झा, पार्षद प्रवीण कुमार जयजय, बबन पासवान, बखरी विकास क्लब के अध्यक्ष व शिक्षक कौशल किशोर क्रांति, नवचेतना मंच के राजेश राज, पवन सुमन, राजीव कुन्नु, अमर कुमार सिंह राजा, गौतम राठौर, सुरेन्द्र कुमार, ब्रजमोहन त्यागी, कृष्णा पोद्दार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।