बेगूसराय भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

बेगूसराय/ खोदावंदपुर : भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल : थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत योगीडिह गांव के वार्ड नंबर 13 में सोमवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी एवं आगजनी हुई । आगजनी की घटना में दो घर जलकर खाक हो गया तथा एक मदरसा भी आंशिक रूप से जल गया ।

दो पक्षों के बीच हुये मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गया । जख्मी की पहचान योगीडिह गांव निवासी स्व फजले करीम साह का 40 वर्षीय पुत्र मो अनवर साह व 35 वर्षीय मो मंजूर साह, स्व इनूश साह का 45 वर्षीय पुत्र मो नूर आलम एवं 65 वर्षीय राम जोग यादव के रूप में की गयी. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर मो नुर आलम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया ।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मो अनवर साह व मो अशरफ साह के आंगन में चापाकल गड़वा रहा था । तभी गांव के ही स्व गफूर साह का पुत्र मो इलियास साह और स्व आबिद साह का पुत्र मो जाकिर साह ने मदरसा की जमीन बताकर चापाकल गाड़ने से रोक दिया ।

जिसका विरोध करने पर जकिर साह ने अनवर साह की पुत्रवधू खुशबू खातुन के साथ मारपीट करने लगा । जिससे खुशबू जख्मी हो गयी, तब जख्मी खुशबू ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की ।

पुलिस को सिरसी गांव की घटना में व्यस्तता रहने के कारण अविलंब जांच नहीं कर सकी । जिससे चापाकल गाड़ने की विवाद को लेकर रात में दोनों पक्षों के बीच भिडंत हो गया । और मो जाकिर साह, मो साहिल साह, मो साबिर साह, मो जसीम साह, मो मुस्तफा साह, फूचो वसीम साह, मो शकिल साह, मो फारूक साह, मो एहसान सहित अनेक लोगों ने मो अनवर साह एवं मो अशरफ साह का झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी । जिससे घर में रखा 25 हजार रुपये नगद, अनाज, जेवर, बर्तन, कपड़ा, जलावन, पशुचारा, एक बकरी सहित घर का सारा समान जलकर खाक हो गया ।

घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड जट गई । इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस से की । सूचना मिलते ही एसआइ राजदेव प्रसाद रमण ने दलबल व अग्निशमन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ साथ रोड़ेबाजी कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया । लेकिन रोड़ेबाजी कर रहे दबंग लोगों पुलिस की एक न सूनी । पुलिस घटनास्थल के समीप मूकदर्शक बनी रही । और दबंग लोग रोड़े बरसाते रहे जिसका ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया और तुरंत न्याय देने का मांग करने लगा ।

इस दौरान पुलिस के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीण जमकर नारेबाजी करने लगा । भयावह स्थिति देख मौके पर मौजूद पुलिस ने थानाध्यक्ष को सूचना दिया। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और एएसआइ अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत की गई है । पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा ।