4 new ROBs will be built in Begusarai : बेगूसराय वासियों को जाम (Begusarai Traffic Jam Problem) की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जिले में 4 नए शानदार आरओबी का निर्माण करवाया जाएगा. बता दे की इन चार जगहों पर रेलवे ने आरओबी (रोड ओवरब्रिज) निर्माण को लेकर मिट्टी जांच का कार्य शुरू कर दिया है…
बताया गया है कि जोनल रेलवे के गति शक्ति विभाग की ओर से सोनपुर रेलमंडल क्षेत्र के हाथीदह- बरौनी रेलखंड के सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन-1NB (कसहा-चकिया के पास) व सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन-2 NB (सिमरिया-बीहट के पास) तथा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बेगूसराय स्टेशन के (पश्चिम बाघा रेलवे गेट नं -48) व (हरपुर ढाला गेट नं- 53 पर) आरओबी यानी रोड ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मिट्टी जांच की प्रकिया शुरू कर दी गई है.
बता दे की मिट्टी जांच के बाद इसका टेंडर व डिजाइन तैयार होने के बाद रेलवे के द्वारा इन चारों जगह आरओबी (रोड ओवरब्रिज ) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इधर, कसहा-चकिया व सिमरिया-बीहट के पास आरओबी का निर्माण हो जाने से लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
क्योंकि हाथीदह-बरौनी रेलखंड पर दिनभर में 100 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होने से सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन के कसहा-चकिया के पास 24 घंटे में से 20 से 21 घंटे तक समपार पथ बाधित रहने के दौरान लोगों का घंटों समय बर्बाद हो जाता है. ऐसे में जब यह आरओबी का निर्माण हो जायेगा, तब ट्रेनों की स्पीड भी कम नहीं होगी और समपार पथ के चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी भी नहीं होगी…