बेगूसराय में फिर मिले कोरोना के 333 पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा हुआ 1800

डेस्क : जिले में इन दिनों कोरोना महामारी में व्यापक रूप ले लिया है। थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन चौकाने वाले मामले के साथ साथ आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जबकि, इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी सहित सभी अधिकारी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। लेकिन, फिर भी जिला बासी सावधानी बरतने का नाम नहीं ले रहे है।

इसी बीच सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की वृद्धि जारी है। आज जिले में कुल 333 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि, 37 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आपको बता दे की जिले में अभी तक कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 1800 तक पहुंच चुका है। आगे उन्होंने बताया जिले के सभी नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ करने के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं आवश्यकतानुसार कन्टेन्मट जोन के निर्धारण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।