Begusarai News : बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। रविवार की सुबह तेघड़ा थाना क्षेत्र गुप्ता-लखमीनियां बांध के पास झाड़ियों में 30 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव निवासी रमाकांत सिंह के पुत्र मुरारी कुमार के रूप में हुई है। वह दवा कंपनी में एमआर का काम करता था और पिछले 4 साल से ससुराल मधुरापुर पुवारी टोला में रह रहा था।
फोन कर बुलाया गया, फिर मोबाइल स्विच ऑफ
परिजनों के मुताबिक, शनिवार रात करीब 8 बजे किसी अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसके बाद मुरारी घर से निकला। थोड़ी ही देर बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। रातभर खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बांध किनारे झाड़ियों में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
गला रेतकर हत्या, खून से सना इलाका
पुलिस ने घटनास्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर खून के धब्बे पाए हैं। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के गले पर धारदार हथियार से गहरा प्रहार किया गया है।
बेगूसराय में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
बीते कुछ महीनों से बेगूसराय में लगातार अपराध की वारदातें बढ़ी हैं। कभी लूट, तो कभी हत्या। खासतौर पर सुनसान इलाकों में हो रही हत्याओं से लोगों में दहशत का माहौल है। सवाल यह है कि क्या जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब खुलेआम गला रेतकर हत्याएं कर रहे हैं और पुलिस सिर्फ तफ्तीश जारी है कहकर जिम्मेदारी पूरी कर ले रही है?