Begusarai News : बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से 2 युवक की मौत! जांच में जुटी पुलिस

Share

Begusarai News : बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र से आया है. जहां, जहरीली शराब पीने से कथित तौर पर 2 युवक की मौत हो गई. जबकि, 2 अन्य युवक बीमार हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा की है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब के सेवन से 24 घंटे के भीतर 2 युवक की मौत हो गई. वहीं, परिजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही दोनों शवों का दाह-संस्कार कर दिया. हालांकि, आधिकारिक रूप से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, 4 युवक एक साथ बैठकर शराब पार्टी की थी, फिर घर पहुंचने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. दो युवकों को समय से इलाज मिलने पर उनकी जान बच गई. जबकि, अन्य दो युवकों का समय से इलाज नहीं हो सका, जिससे उनकी जान चली गई.

मृतक की पहचान मनिअप्पा निवासी करण कुमार और मलटन राय के रूप में की गयी. जबकि, दिनेश कुमार और मनीष कुमार का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. इधर, परिजन ने बुधवार को ही शव का दाह संस्कार कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की दोनों युवक की मौत कैसे हुई?

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019