बेगूसराय में विगत दो दिनों में 18 की जा चुकी है जान, अबतक कुल 243 लोगों ने गवाईं है जान

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना के एक्टिव केस कम हुए, तो मरने बालों की संख्या बढ़नी शुरू हो गयी । मंगलवार को जिले में कुल 218 नए मामले सामने आए हैं जबकि 513 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ करने के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग आदि का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विगत लगभग अड़तालीस घंटे में कोरोना संक्रमण से अठारह व्यक्तियों की हुई मृत्यु को प्रतिवेदित किया गया है। जिले में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 24076 हो गयी । जिसमे से अबतक 21490 लोग ठीक हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 2343 रह गयी है।वहीं कोविड से 243 जानें भी जा चुकी है।

जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के शर्तों का शत प्रतिशत अनुपालन करें। घरों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले तथा कोविड-19 सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का अक्षरश: अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गई है ताकि लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें एवं संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए कोविड-19 संक्रमित मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा/परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन के उपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है।

यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण यथा खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क कर अपना टेस्ट कराएं। उन्होंने आमजन से यह भी अपील किया कि कोरोना के लक्षण महसूस होने पर घर के अन्य सदस्यों से दो गज की दूरी बनाकर रखें. यथासंभव हवादार तथा अलग शौचालय वाले कमरों में रहें, सफाई को ध्यान में रखते हुए बार-बार हाथ धोएं या सेनिटाईज करें, डॉक्टर से मिले परामर्श के अनुरूप दवा का प्रयोग करें तथा कोविड-19 संक्रमण से बचने हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें।