Begusarai News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों, नगर परिषदों और नगर निगम कार्यालयों में विशेष कैंप लगाकर मतदाताओं से आवेदन लिए जा रहे हैं। यह विशेष अभियान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और इसकी मियाद एक महीने तय की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त को आयोजित विशेष शिविर में कुल 990 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें फार्म-6 के 778, फार्म-7 के 91 और फार्म-8 के 121 आवेदन शामिल हैं। वहीं 5 अगस्त को हुए शिविर में कुल 798 आवेदन आए, जिसमें फार्म-6 के 570, फार्म-7 के 139 और फार्म-8 के 89 आवेदन शामिल हैं। इस तरह दो दिनों में कुल 1788 फॉर्म जमा हुए हैं।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर ड्राफ्ट मतदाता सूची में कुछ मृत मतदाताओं के नाम शामिल होने की खबरें भी सामने आई हैं। इस पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित नामों को विलोपित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। संबंधित बीएलओ द्वारा प्रपत्र-7 भरकर मृत मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। साथ ही, सभी ईआरओ और एईआरओ को ड्राफ्ट सूची की बारीकी से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि अयोग्य नामों को समय रहते हटाया जा सके।
जिला निर्वाचन शाखा की ओर से बताया गया है कि जिन नागरिकों का नाम सूची में नहीं है, वे फार्म-6, घोषणा पत्र (एनेक्सचर-डी) और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकते हैं। किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति होने पर फार्म-7 और व्यक्तिगत विवरणों में संशोधन के लिए फार्म-8 जमा किया जा सकता है। राज्य से बाहर से स्थानांतरित होकर आए मतदाताओं को फार्म-8 के साथ घोषणा पत्र देना अनिवार्य है।
दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर भी आवेदन लिया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ ड्राफ्ट सूची है, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। तब तक सभी तरह के दावे-आपत्तियों को निपटाया जाएगा।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक खबर या अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें।