Begusarai News : गंगा और सहायक नदियों के बढ़ते जलस्तर ने बेगूसराय के 8 प्रखंडों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बाढ़ के पानी में रविवार को 7 लोगों की डूबने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी किया है।
सोमवार को डीएम तुषार सिंगला ने आदेश जारी करते हुए साहेबपुरकमाल, बलिया, मटिहानी, शाम्हो, बेगूसराय, बरौनी, तेघड़ा और बछवाड़ा प्रखंड के कुल 137 प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 14 अगस्त तक सभी शैक्षणिक गतिविधियां रोक दी हैं। आदेश के तहत इन क्षेत्रों के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। यह फैसला 11 अगस्त से प्रभावी होकर 14 अगस्त तक लागू रहेगा।
प्रशासन ने संकेत दिया है कि 15 अगस्त के बाद हालात की समीक्षा कर आगे का आदेश जारी किया जा सकता है।डीएम ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे किसी भी हालत में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के पानी में न जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि बढ़ते जलस्तर के कारण डूबने का खतरा अधिक है, इसलिए सतर्कता ही सुरक्षा है।
उधर, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और बिहार सरकार से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की। खास बात यह है कि गिरिराज सिंह केंद्र की सरकार में होते हुए भी यह मांग उठा रहे हैं।