बेगूसराय में डेयरी भान से 137 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

न्यूज़ डेस्क : बिहार में सरकारी दावों के मुताबिक सफल शराबबंदी लागू है। लेकिन दावों के इस किला में लगातार शराब माफिया सेंध लगाते रहते हैं हालांकि कई दफे शराब और तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ते रहते हैं। कई मामलों में शराब बरामदगी वाले जगह से शराब माफिया फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय से आया है। जहां दूध गाड़ी में शराब की अवैध तस्करी की जा रही थी । गुप्त सूचना पर बलिया पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में मिल्क वेन से शराब की बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। हालांकि शराब की खेप तो पुलिस के हत्थे चढ़ा लेकिन शराब माफिया भागने में कामयाब हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बलिया थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा के एक बहियार से गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक डेयरी भान से 135 काटून विदेशी शराब बरामद किया । इस मामले में बलिया थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दूध डेयरी भान से शराब की खेप पहुँचाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल को बताए गए स्थान पर भेजा गया तो पुलिस गाड़ी को देखते ही शराब की खेप ले जा रहे सभी लोग गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए । पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें 137 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया । अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। तस्करों को भी चिन्हित किया जा रहा है।