बेगूसराय में 10 वर्षीय किशोर हुआ कोरोना पोजेटिव , मोहल्ले को किया गया सील

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। जिले में वैशाली जिले से लौटा हुआ एक 10 वर्ष का बालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ में उक्त युवक का घर है। वह अपने ननिहाल वैशाली जिले के महनार से आया था । वह मंसूरचक अस्पताल में 28 मार्च को अपना कोरोना जांच करवाया था, जिसका रिपोर्ट 1 अप्रैल को पॉजिटिव आया।

उसके बाद 2 अप्रैल को मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर, बीडीओ शत्रुघ्न रजक , बछवाड़ा थाना एएसआई अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुँच कर पीड़ित परिवार का घर सहित पांच घर सहित 50 लोगो को कंनटेनमेट जोन में रखा है । मुखिया निरजंन ईश्वर ने सभी लोगों को जागरूक करते हुये लोगों से कोविड वैकसीन लेने का अपील किया उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं वही बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने कहा कि सभी लोग घर में रहें सुरक्षित रहे।