Flood in Begusarai : गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने बेगूसराय जिले के कई गांवों में तबाही मचानी शुरू कर दी है। नदी का पानी अब रिहायशी इलाकों में घुस चुका है, जिससे लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं। गंगा इस वक्त खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और जलस्तर में प्रति घंटे औसतन एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अब तक राहत और बचाव के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। नतीजतन ग्रामीणों को कमर तक पानी में चलकर अपने जरूरी काम निपटाने पड़ रहे हैं। कहीं लोग बांस की चचरी बनाकर आवाजाही कर रहे हैं तो कहीं निजी नावों का सहारा लिया जा रहा है।
जिले के साहेबपुरकमाल, बलिया, मटिहानी, साम्हो, बरौनी, तेघरा और बछवारा प्रखंड बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन इलाकों के कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों और खेतों में भर चुका है। पशुओं के लिए चारा और लोगों के लिए राशन का संकट गहराने लगा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब राहत सामग्री, नाव और पशुओं के चारे की व्यवस्था की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।