Bakhri News

पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बखरी प्रखंड में टास्क फोर्स की बैठक संपन्न…

बखरी/ बेगूसराय : आगामी 22 सितंबर से पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 31 पर्यवेक्षकों के द्वारा 70 घर-घर भ्रमण दल 10 ट्रांजिट टीम दो मोबाइल टीम बनाया गया है। जिसमें लगभग 30241 घरों मैं कुल लगभग 27000 पोलियो की खुराक पिलाया जायेगा । 0 से 5 वर्ष के आयु वर्गों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है।

बैठक मैं प्रखड प्रमुख शिवचंद्र पासवान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक कुमार सिंह, बीएचएम सुरेंद्र कुमार, डब्लूएचओ सूरज कुमार, एलएस सोनम कुमारी, पद्मावती ममता, फार्मासिस्ट प्रभात कुमार ,अंकुर कुमार, रणधीर कुमार, बेबी, तरूनम आदि मौजूद थे

Govind Kumar

गोविन्द कुमार thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2019 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त प्राप्त की है। वही Nalanda open University से Mjmc की डिग्री प्राप्त की है ।अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, शिक्षा,आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button