वर्षो से सड़क की हालात बदतर ,किसी का ध्यान इस ओर आकृष्ट नही

नावकोठी (बेगुसराय): बिहार में विकास को लेकर सरकार के द्वारा बड़े बड़े वादे किए जा रहे है । जिसमे सड़क भी है । सरकार द्वारा मनरेगा या किसी अन्य योजना से भी सड़क का का निर्माण हर गांव में गली करवाया जा रहा है । वही नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के छतौना गांव के मुख्य सड़क की स्थिति काफी बदतर है लेकिन देखने वाला कोई नही है ।

ग्रामीणों ने बताया कि 5 साल से इस सड़क की स्थिति इसी तरह से बना हुआ है लेकिन देखने वाला कोई नही है । बताते चले कि इस सड़क मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है ,सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण कई बार राहगीर गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं, इरिक्सा, बाइक ,साइकिल से भी लोग गिर चोटिल भी हुए हैं । बताते चले की छतौना पुल बनने के बाद यह सड़क मार्ग अनुमंडल मुख्यालय बखरी से जिला मुख्यालय को भी जोड़ती है ।

वही जिला मुख्यालय खगड़िया से बगरस होते हुए जिला मुख्यालय बेगुसराय को जोड़ती है । फिर भी सड़क की स्थिति काफी बदतर है । लगभग 1.5 किलोमीटर तक सड़क की यही स्थिति है । ग्रामीणों ने कहा कि पदाधिकारी को इस ओर ध्यान आकृष्ट करने की जरूरत है ।