Navkothi PAC elections concluded peacefully with 58.21 percent voting...

नावकोठी : 58.21 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्वक पैक्स का चुनाव संपन्न..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांच पैक्स का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।इसके लिए कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे।पैक्स चुनाव में महेशवाड़ा में कुल 1888 मतदाताओं में से 1032 मतदाता ने मतदान किया।डफरपुर पैक्स में 2798 मतदाता में से कुल 1717 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नावकोठी पैक्स में कुल 1127 वोटरों में से 619 वोटर ने वोटिंग किया।वही रजाकपुर पैक्स में कुल 1679 वोटर में 1126 वोटर ने मतदान में हिस्सा लिया। हसनपुर बागर पैक्स में कुल 1571 वोटर में 867 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वोटिंग का औसत प्रतिशत 58.21 रहा। मतदान कराने में आब्जर्वर संजय कुमार, निर्वाची पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार, बीपीआरओ निधि प्रिया, सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित ई – किसान भवन में मतगणना होगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now