Thursday, July 4, 2024
Nawkothi News

नावकोठी एवं डफरपुर पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन

नावकोठी/बेगूसराय :  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन एवं डफरपुर पंचायत के छतौना स्थित पंचायत भवन में सोमवार को  किसान चौपाल का आयोजन किया गया। नावकोठी में किसान चौपाल के नाम पर खानापूर्ति की गई। अधिकांश किसानों को चौपाल की जानकारी कृषि विभाग के द्वारा नहीं दी गई।किसानों की उपस्थिति नगण्य थी। उपस्थित किसानों को चौपाल में कृषि विभाग के सभी योजनाओं तथा  आत्मा में चल रहे हैं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

किसानों को संबोधित करते हुए तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी ने मृदा जांच का महत्व , जैविक खेती,जल जीवन हरियाली,ड्रिप इरीगेशन, किसानों को प्रशिक्षण, परिभ्रमण,समेकित कृषि प्रणाली,फसल चक्र इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने किसानों से सक्रिय होकर सरकार से मिलने वाले लाभ को प्राप्त करने का अनुरोध किया।

कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार के द्वारा किसानों को मक्का बीज वितरण संबंधित जानकारी दी गई।वहीं किसानों को चौपाल के माध्यम से कई प्रकार के योजनाओं की जानकारी दी गई।मौके पर पंसस गौतम गोस्वामी,अजीत कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक महानंद कुमार, सलाहकार श्रवण कुमार, जयशंकर सिंह,विश्वनाथ सिंह,तरुण कुमार,कुमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।