navkothi-farmer-buffalo-missing-worth-3-lakh

नावकोठी में किसान की तीन लाख की भैंस हुई गायब, परिवार की रोजी-रोटी पर संकट

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

नावकोठी (बेगूसराय), 16 मई — प्रखंड क्षेत्र के छतौना गांव में एक गरीब किसान की मेहनत की कमाई एक झटके में गायब हो गई। राजेश सिंह, जो भैंस पालन कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, उनकी कीमती 3 भैंस और 3 बछड़े शुक्रवार को अचानक लापता हो गए। अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

किसान राजेश सिंह ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह अपनी भैंसों को खेत में चारा खिलाने ले गए थे। कुछ देर तक भैंसें चरती रहीं, लेकिन कुछ ही मिनट बाद अचानक सभी गायब हो गईं। उन्होंने पूरे दिन गांव और आसपास के खेतों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

“भैंस ही थी हमारा सहारा” — पीड़ित किसान

राजेश सिंह ने बताया, “इन्हीं भैंसों के दूध से ही मेरा और मेरे बच्चों का पेट पलता था। अब समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें।”

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को उनकी भैंस दिखाई दे या कोई जानकारी मिले तो मानवीयता दिखाते हुए वापस लौटा दें। यह केवल पशु नहीं, उनके परिवार की जिंदगी का सहारा है।

स्थानीय प्रशासन से मदद की उम्मीद

घटना के बाद राजेश सिंह ने गांव के लोगों और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पशु चोरी या गायब होने की घटनाएं इन ग्रामीण इलाकों में पहले भी सामने आती रही हैं, जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ती जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now