Navkothi Electricity Department

नावकोठी : विद्युत विभाग द्वारा विद्युतऊर्जा चोरी के मामले में 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

नावकोठी (बेगूसराय):- प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम हेतु विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा प्रखंड के कई गांवों में छापामारी किया गया।इस दौरान अलग अलग पंचायतों से तीन लोगों द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इनके विरूद्ध थाने में विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी ।

विद्युत विभाग के अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर डफरपुर के सहदेव पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार के घर में छापेमारी की गई जिसमें अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा उपयोग किया जा रहा था। इससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को 35418 रूपये राजस्व की क्षति हुई है।

वहीं वृंदावन के रामेश्वर सिंह के घर में विद्युत मीटर के तार के पहले अलग से तार जोड़ कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इससे 20757 रूपये राजस्व क्षति का आकलन किया गया। नावकोठी के सत्यदेव सहनी के घर में छापेमारी में अवैध रूप से बिजली चोरी में 64,894 रूपए राजस्व की क्षति हुई है।छापेमारी दल में जे ई नीरज कुमार के अलावे कार्यपालक सहायक प्रवीण कुमार, मानव बल अमित कुमार सहनी, धीरज कुमार आदि शामिल थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now