नावकोठी : बच्चों ने एपीएस प्लस टू नावकोठी में नामांकन हेतु राष्ट्रपति कुमार को सौंपा ज्ञापन

नावकोठी/ बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालयों में नामांकन को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बनी हुई है।इसी को लेकर मुखिया संघ के जिला महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष सह नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू को रजाकपुर पंचायत के चक्का एवं बेगमपुर के अष्टम वर्ग उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं ने अयोध्या प्रसाद सिंह प्लस टू नावकोठी में नामांकन हेतु ज्ञापन सौंपा।इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौपने आए बच्चों से ज्ञापन को जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

विदित हो कि रजाकपुर पंचायत के चक्का एवं बेगमपुर के अष्टम उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं का नामांकन अयोध्या प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय नावकोठी में नहीं लिया जा रहा है। प्रधानाध्यापक गणेश झा के द्वारा कहा जा रहा है कि अपने पंचायत के उच्च विद्यालय में नामांकन करवाने का आदेश है।

बेगमपुर व चक्का के छात्र-छात्राओं को लगभग 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजाकपुर जाना होगा। जिससे छात्र एवं छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना होगा।जबकि नावकोठी प्लस टू विद्यालय जाने के लिए छात्र-छात्राओं को मात्र एक किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ेगा।