नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छतौना में बंदरों के आतंक से किसान त्राहिमाम हैं। दर्जनों की संख्या में बंदर गांव में उपद्रव मचा रहा है। छतौना दियारा में सैंकड़ों एकड़ में लगी फसल को नष्ट कर रहा है । किसानों का कहना है कि छतौना दियारा में लगभग 50 से अधिक की संख्या में बंदर आया है। जो सारे फसल को नष्ट कर रहा है । बंदर खेत में मिट्टी के अंदर बोए सभी प्रकार के बीज को खोद कर उसे खा जाता है ।
वहीं बोए गए आलू के बीज को भी खोद कर खा जाता है । बंदर अगर सभी बीज को ही कुरेद कर खा जाएगा तो फिर पैदावार कैसे होगी। वहां के किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी सीजन में बंदरों का आतंक हुआ था। लेकिन सभी किसान मिलकर बंदरों को भगाने में सफल हुआ था।
बंदर भागने के बाद दुहरा कर नहीं आया। लेकिन इस वार बंदर भाग नहीं रहा है। जब उसे लाठी डंडे से भगाया जाता है तो भागकर वृक्ष पर चढ़ जाता है। वहां से जब लोग हटते हैं तो फिर पेड़ से उतर कर उपद्रव शुरु कर देता है। पीड़ित किसान अशोक सिंह, मखरू सिंह, दीपू सिंह, शंभू सिंह, राम उदय सिंह,पप्पू सिंह, शिवम कुमार आदि ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ताकि बंदर के आतंक से किसानों को छुटकारा मिल सके।

