नावकोठी : प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर बागर मे पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए पूर्व के चयनित स्थल को बदलने के खिलाफ जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों से अधिक ग्रामीणों ने सीओ एवं स्थानीय सक्षम अधिकारियों के खिलाफ ग्राम पंचायत राज हसनपुर बागर मे पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अधिकारियों द्वारा स्थल चयन मे धांधली व मनमानी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जतायी । साथ ही डीएम से इस विषय पर यथाशीघ्र संज्ञान लेने एवं यथाचित कार्रवाई करने की मांग की।
मुखिया सहित पंचायत समिति सदस्य इमरोज राणा एवं वार्ड सदस्यों में शामिल वार्ड सदस्य मो.काशिफ शकील अहमद ,हीरा देवी, रमेश साहनी, सिंह, रीना देवी, रौशन खातून, नेहा कुमारी उतमा देवी अफसरी खातून एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनजानी सिंह राम बालक साहनी, नाजिम, मो.नसीम पूर्व समिति आफताब आलम, भूमि दाता निसार आलम, हारून रसीद आदि दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि अंचल अधिकारी ने इस पंचायत में सरकार भवन निर्माण के लिये चयनित भूमि जो प्रस्ताव ऊपरी अधिकारी को भेजा गया है वो सरकार के प्रस्तावित नियम के विरुध है, जबकि इसको लेकर मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा से पारित कर स्थल चयन किया जाना था जो पंचायत के पंचायत भवन के पास पर्याप्त भूमि राज्यपाल के नाम से उपलब्ध है।
जबकि पूर्व मे अंचल प्रशासन द्वारा चयनित स्थल की मापी भी करायी गयी। पर कुछ ही दिनों के बाद सीओ व स्थानीय सक्षम पदाधिकारी ने ग्राम सभा से बिना अनुमोदन प्राप्त किये नियम को उलंघन कर चयनित स्थल को बदलकर पंचायत के अंतिम छोड़ सीमावर्ती गाँव चकमुजफ्फर के पास स्थल का निर्धारण किया गया है जो कि पंचायत की जनता के हक में कहीं से भी उचित व न्यायसंगत नहीं है ।
अंचल प्रशासन द्वारा वर्तमान में निर्धारित स्थल बिल्कुल ही सूनसान व पंचायत के अंतिम छोर पर है। यहां सरकार भवन बनने के बाद भी पंचायत के लाभुक सरकार की सुविधाओं से वंचित रह जायेंगे। सरकारी कर्मी से लेकर लाभुकों को वहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जबकि मुखिया व भुमिदाताओं का कहना है की पूर्व में लिखी गई पंचायत भवन की भूमि राज्यपाल के नाम से लिखी गई हैं और शेष जमीन भी पंचायत सरकार भवन के लिए जरूरत पड़े तो राज्यपाल के नाम से पंचायत सरकार भवन के लिए लिखने को तैयार है, वहीं ग्रामीणों का कहना हैं की अंचल अधिकारी व सक्षम अधिकारी ये सुनिश्चित करे राजस्व ग्राम में हीं पंचायत सरकार भवन बने नहीं तो जनता उग्र आंदोलन करेंगे,