छठ पूजा स्थलों पर चलाया गया सफाई अभियान

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र के अर्न्तगत पहसारा गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को पहसारा पोखर की सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान का नेतृत्व नगर मंत्री शिवम वत्स ने की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सफाई, शिक्षा, खेलकूद समेत अन्य दिशा में काम करता आया है। आगामी छठ पर्व को लेकर विभिन्न घाटों की सफाई की जा रही है।

छठ के मौके पर लोग अपने – अपने घर और आसपास के स्थानों की सफाई करते हैं। इस मौके पर कौशल कुमार एवं रूपक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पर्व हिन्दुओं का महापर्व है। इस पर्व में सफाई का विशेष महत्व होता है। सरकार तो अपने स्तर से साफ-सफाई करती ही है लेकिन हमलोगों का भी कर्तव्य होता है कि वे सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं और अन्य ग्रामीणों को जागृत करें। इस मौके पर दिलीप कुमार , सूरज कुमार, मन्नू कुमार, चंदन कुमार, केशव कुमार, पप्पू कुमार, प्रियांशु कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Gori-Devi.001