कोचिंग से लौट रही छात्रा का बाइक के ठोकर लगने से गयी जान

नावकोठी : कोचिंग से पढकर वापस जाने के क्रम में बाइक से ठोकर लगने से जख्मी छात्रा का इलाज के दौरान मौत हो गया । जख्मी छात्रा की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या-13 की नीलेश रंजन की 15 वर्षीया पुत्री स्मिता रंजन के रूप में की गयी। गुरूवार की सुबह थाना चौक स्थित कोचिंग संस्थान से पढकर घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी , सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने ठोकर मार दिया बाइक की ठोकर से वह बूरी तरह जख्मी हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने खदेड़ कर बाइक सवार को पकड़ लिया एवं ग्रामीणों की सहायता से छात्रा को इलाज के लिए पीएचसी नावकोठी में भर्ती करा दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया । बेगुसराय में छात्रा का निजी क्लीनिक इलाज चल रहा था। छात्रा अस्पताल में चार दिनों तक जिंदगी और मौत से की जुझती रही अंत में वह सोमवार को जिंदगी की जंग हार गयी। मृतका स्मिता रंजन स्थानीय एपीएस हाईस्कूल की दशम कक्षा में पढती थी । मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है । दादा राम पुकार महतो,हिन्दुस्तान के पत्रकार इन्द्रदेव महतो(सुधांशु),पिता नीलेश रंजन सहित अन्य परिजन रोते रोते बुरा हाल है।

मृतिका अपनी कक्षा की मेधावी छात्रा थी घटना के बाद प्रसासन के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार के लिए घर वाले को सौप दिया । मौके पर परिजन को सांत्वना देने पहुँचे मुखिया रोहित कुमार सोनू, पूर्व मुखिया अजय कुमार सहनी, गणेश महतो,पूर्व उपमुखिया राम विनोद सिंह उर्फ टुन्नी सिंह,डाॅ ललित कुमार,डॉ राजेन्द्र शर्मा,डाॅ अरूण कुमार,डाॅ अर्जुन पासवान, संकुल समन्वयक राधा रमण पोद्दार,लक्ष्मी नारायण महतो सहित दर्जनाधिक लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया।