Nawkothi News : नावकोठी प्रखंड क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य मजबूत करने के उद्देश्य से एक पुलिस–पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। यह आयोजन रजाकपुर पंचायत के डुमरिया गांव में किया गया । जिसमें समाज से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा विस्तार पूर्वक किया गया । इसमें युवाओं में बढ़ते नशे ,महिला उत्पीड़न, अपराध की बढ़ती घटनाएं तथा मोबाइल से हो रहा दुरुपयोग से उत्पन्न अपराध प्रमुख रूप से शामिल है।
बैठक में महिला उत्पीड़न के मामलों पर गहरी चिंता जताई गई। पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा स्पष्ट किया गया कि महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या हिंसा की घटना को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से निर्भीक होकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की तथा त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया ।
समाज में युवाओं के बीच बढ़ते नशे के चलन को गंभीर सामाजिक संकट बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह न केवल युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है, बल्कि अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है। अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के प्रबुद्ध लोगों से युवाओं पर विशेष निगरानी रखने और उन्हें सही दिशा देने का आग्रह किया गया।
बैठक में मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग और इसके दुरुपयोग से होने वाले साइबर अपराध, ठगी और आपराधिक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अनजान कॉल, लिंक और सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों से सतर्क रहना आवश्यक है। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई।
अंत में समाज में बिगड़ते सामाजिक सौहार्द पर चिंता व्यक्त की गई। पुलिस और पब्लिक ने एकजुट होकर भाईचारा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस और आम जनता की साझेदारी से ही सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण समाज का निर्माण संभव है।
मौके पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरजीत तिवारी,मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, उपप्रमुख नंदकिशोर पासवान,सरपंच प्रतिनिधि नंदकिशोर पासवान,वार्ड सदस्य राजीव कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे


