सीबीएसई 10th के रिजल्ट में बीपीएस के शत प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण

नावकोठी : सीबीएसई 10th की परीक्षा में नावकोठी बीपीएस विद्यालय के विद्यार्थी का रिजल्ट काफी शानदार रहा। सबसे शानदार प्रदर्शन अंजु कुमारी का रहा है। उसे 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं और वह स्कूल में Topper स्टूडेंट बनी ।स्मृति कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा व 92.6 प्रतिशत अंक लाकर गोल्डेन कुमार स्कूल में तीसरे स्थान पर रहा।रविकान्त शर्मा 91.4 प्रतिशत लाकर चौथा और 91.2 प्रतिशत अंक लाकर राजेश कुमार पांचवा स्थान प्राप्त किया।

साक्षी कुमारी 91 प्रतिशत अंक लाकर छठा और 90.8 प्रतिशत अंक लाकर कामना कुमारी और रोजी कुमारी सातवें स्थान पर रही।प्राची राज 90.4 प्रतिशत अंक लाकर आठवें और 90.2 प्रतिशत लाकर स्मृति कुमारी नौवें स्थान पर रही,वहीं अंजली कुमारी 90 प्रतिशत अंक लाकर टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रही।

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट की घोषणा होते ही बीपीएस विद्यालय परिवार सहित आसपास खुशी की लहर दौड़ गयी। इस विद्यालय से 10वीं की परीक्षा में शामिल कुल 177 परीक्षार्थियों में से 139 परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं 36 परीक्षार्थियों ने द्वितीय स्थान तथा दो परीक्षार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने परीक्षार्थियों की इस सफलता के लिए बच्चों को बधाई दी।

विद्यालय के विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार,अमरशंकर ठाकुर, अरविंद राय, सुदामा प्रसाद, डॉक्टर समूद आलम, अजय कुमार सिंह, अमरेश कुमार ने दसवीं की परीक्षा परिणाम को उत्साहजनक बताया।उन्होंने कहा कि हमलोग सीबीएसई गाइडलाइन्स को अच्छी तरह समझ कर बच्चों से विभिन्न स्तर पर इसका अभ्यास करवाया। वही बच्चे भी इमानदारी के साथ काफी मेहनत किये । जिसके फलस्वरूप परिणाम बेहतर आया।विद्यालय के प्राचार्य और विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।