बखरी/बेगूसराय : बखरी अनुमंडल कार्यालय मे बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने गांधी जी के तेलियचित्र पर फूलों की माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधी जी का आदर्श आज भी हमें प्रेरित करता है और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने गांधी जी की नीतियों और उनके शांति एवं अहिंसा के संदेश को सभी के बीच साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुटता और सामूहिक प्रयास की भावना के साथ गांधी जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मौके पर अधिवक्ता गौरव कुमार,कार्यालय स्टोनो मंतोष कुमार यादव, अंगरक्षक रामेश्वर गोड़, अष्टमी पासवान, रीडर धरंजय कुमार, समाजिक कार्यकर्ता चंद्रकिशोर पासवान,राहुल मैक्स, चक्हमीद के वार्ड सदस्य अबु बसर,मो. साजन, सौरव कुशवाहा आदि मौजूद थे।