प्रशासनिक सख्ती के विरोध में दुकानदारों ने काटा बवाल,अधिकारियों पर फेंके सड़े हुए फल और सब्जियां

बखरी : गुरुवार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा की गई सख्ती के खिलाफ बाजार के दुकानदारों ने पुराना दुर्गा मंदिर चौक पर मुख्य सड़क को जाम करते हुए जमकर बवाल काटा। दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने हालात पर काबू पाने के लिए वहां पहुंची पुलिस की भी एक न सूनी और एसडीओ को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अङे रहे। इस दौरान वार्ता के लिए पहुंचे बीडीओ अमित कुमार पांडेय तथा सीओ कृष्ण मोहन कुमार पर सङे हुए फल और सब्जियां भी फेंकी।

दुकानदारों का कहना था कि कोरोना की जारी नई गाइडलाइन में दुकानों के खुलने और बंद होने का समय उनलोगों को नहीं पता था। वे लोग रोज की तरह दुकान को संचालित कर रहे थे। इसी बीच करीब साढ़े दस बजे प्रशासन ने फल, सब्जी, मांस, मछली आदि की दुकानों को छह से दस बजे सुबह तक, किराना और दूध को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक तथा अन्य दुकानों को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक खोलने का अलाउंस किया। चूंकि शुक्रवार को तीज और चौरचंद का पर्व है। इसलिए बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ थी। उनलोगों के पास कच्चा सौदा था। जिससे दुकान को बंद करने में देर हुई। इस दौरान वहां से गुजर रहे पदाधिकारियों ने फल दुकानदार के साथ मारपीट की तथा फलों को सड़क पर उङेल दिया। इधर एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि उनके द्वारा दुकान के खोलने और बंद करने संबंधी सूचना सभी दुकानदारों को दे दी गई थी। बावजूद इसके कुछ दुकानदार दुकान खोलकर ग्राहकों का जमावड़ा लगाए हुए थे। जब उन्हें रोका गया तो वे लोग बदतमीजी पर उतर आए। इस दौरान की गई सख्ती के खिलाफ लोगों ने न सिर्फ अनलाॅक 3 के तहत जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया। बल्कि उनके दवारा पदाधिकारियों पर हमला भी किया गया।

दर्ज होगी प्राथमिकी , उपद्रवियों पर होगी कारवाई बहरहाल मामले में बीडीओ के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के सरकारी कार्य में बाधा डालने, पदाधिकारियों पर हमले तथा पब्लिक जमावड़ा लगाने के आरोप में करीब 15 ज्ञात तथा 50 अज्ञात लोगों को नामजद करने की प्रक्रिया चल रही है।