सिरो सर्वे के तहत ग्रामीण स्तर पर शुरू हुआ कोरोना जाँच

तेघड़ा(अनंत कुमार): गुरुवार तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पिढौली दुर्गा स्थान के वार्ड संख्या 6 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेघड़ा के द्वारा गठित टीम ने लोगों का कोरोना टेस्ट किया। जहां इस कैंप में 111 लोगों का कोरोना टेस्ट सैंपल लिया गया। जिसमें सभी लोग निगेटिव पाये गए। इस कोरोना जांच टीम में अरविंद कुमार व् अनुराग कुमार, फार्मासिस्ट ,संतोष कुमार, लैब टेक्नीशियन,आशा बहू एवं अन्य सहयोगी थे।

वही पूरी जांच में पिढौली पंचायत के ग्राम प्रधान प्रभात कुमार उर्फ वाला ने सहयोग किया और लोगों को घर से बुलाकर जांच कराने में मदद मदद किया। जानकारी देते हुए फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने बताया कि आज सुबह से 111 लोगों के सैंपल जांच किया गया। जिसमें सभी लोग का रिपोर्ट नकारात्मक आया है। उन्होंने यह भी बताया कि शहर की तुलना में गांव के लोगों में प्रतिरोध बहुत ही अधिक आ रहे हैं।

हालांकि लोग अपने घरों में जो संयमित रहे हैं, लोकडॉन नका पालन कर रहे हैं, इसके कारण भी लोग बहुत कम संक्रमित हो रहे हैं। पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार उर्फ़ टिक्की की वाला ने बताया कि शुरू से ही हम लोगों ने प्रत्येक लोगों को घर-घर जाकर समझाया। उनको घर में रहने की सलाह दी, उनको मास्क ,सैनिटाइजर उपलब्ध कराया तथा जो लोग बाहर से आए उन्हें पहले से ही हम लोग उसको होम कॉरोटिन या सरकार के द्वारा बनाए गए कॉरोटिन सेंटर में भेजा जिसका आज यह प्रतिफल है ,कि हमारे पंचायत के लोग बिल्कुल शून्य कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने पंचायत वासियों से निवेदन भी किया कि आप लोग अधिक से अधिक मेडिकल टीम का सहयोग करें और अपना जांच करवाएं।