30 प्रतिशत छात्रों ने एंड्राइड फ़ोन से पूरी कर ली एडमिशन प्रक्रिया

डेस्क : आरसीएस कॉलेज ने कोरोना काल में इंटरमीडिएट में ऑनलाइन एडमिशन से छात्रों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई गई है। कोरोना काल में अगस्त माह से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने पर आरसीएस कॉलेज में फर्स्ट मेरिट लिस्ट में 86 % से अधिक छात्रों ने बिना कॉलेज आये नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार फर्स्ट मेरिट लिस्ट में आरसीएस कॉलेज में विज्ञान और कला संकाय में कुल 931 छात्र छात्राओं का नाम आया जिसमें से 801 छात्रों ने नामांकन कराया। इसमे खास बात यह रहा कि तीस फीसदी छात्रों ने अपने स्मार्ट फोन से ही नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली । कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन लेने में छात्रों के किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए चार सदस्यीय हेल्प डेस्क के लिए कमिटी बनाई गई थी। जो नामांकन के दौरान रोजाना दस बजे से चार बजे तक फोन कॉल्स पर छात्रों की समसस्या को दूर करते थे। फर्स्ट लिस्ट में नामाकन के दौरान कॉलेज द्वारा दिये गए हेल्पलाइन नम्बर और लैंडलाइन नम्बर पर करीब 150 छात्रों ने सम्पर्क करके अपनी समस्याओं के बारे में सम्पर्क किया जिसका निपटारा हेल्प डेस्क के द्वारा किया गया। धीरे धीरे शिक्षा व्यवस्था अब पटरी पर आता हुआ दिख रहा है।