बखरी/बेगूसराय : कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म तथा हत्या मामले का बखरी में भी व्यापक असर देखा गया। शनिवार को यहां के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो के अतिरिक्त निजी अस्पताल व क्लिनिक के एलोपैथ के साथ होम्योपैथ और आयुष चिकित्सक भी हङताल पर रहे।
ङताल के कारण बखरी पीएचसी में वीरानी छाई रही। दिन के दो बजे तक अस्पताल की इमर्जेंसी सेवा को छोङकर अस्पताल के ओपीडी, नामांकन खिङकी आदि बंद रही। ओपीडी में चिकित्सक नहीं बैठे। जिससे मरीजों को इस उमस और धूप में बगैर इलाज और दवा के ही वापस जाना पङा। स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर घटना की शिकार डाक्टर मौमीता देवनाथ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की गई।
साथ ही सरकार से दिवंगत डाक्टर को जल्द-से-जल्द न्याय दिलवाने की मांग की गई। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दीपक कुमार सिंह डा. कृष्ण मुरारी, हर्ष कुमार, कमलेश कुमार, रानी कुमारी, पुष्पलता, पायल कुमारी, फार्मासिस्ट प्रभात कुमार, पर्यवेक्षक रणधीर कुमार, लेखापाल शशि रंजन, सरिता भारती आदि उपस्थित थी।