बखरी में बच्चों को सडा अंडा खिलाए जाने से आक्रोशित, जमकर काटा बबाल….

बखरी/ बेगूसराय : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य सिमाना घाघरा विद्यालय में छात्रों और अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा। अभिभावक मध्याह्न भोजन में बच्चों को सङा अंडा खिलाए जाने से आक्रोशित थे। ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार को विद्यालय के छात्रों को मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन के साथ अंडा दिया गया।

अंडा में पहले से ही दुर्गंध आ रही थी। बच्चों ने जैसे ही अंडे को खाया कि करीब दर्जनभर छात्रों को मितली और पेट दर्द की शिकायत हुई। जिससे बाकी छात्रों ने अंडा नहीं खाया और वहीं छोङ दिया। इस बात की सूचना मिलते ही अभिभावक छात्रों का हाल जानने विद्यालय पहुंचे। घटना की सच्चाई का पता चलने के बाद अभिभावक आक्रोशित हो गए और बवाल काटने लगे। सूचना मिलते ही बीईओ सबीता कुमारी लक्ष्मी विद्यालय पहुंची।

ग्रामीणों का कहना है कि बीईओ अभिभावकों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए उल्टे अभिभावकों के साथ ही दुर्व्यवहार करने लगीं। जिससे लोग और आक्रोशित हो गए। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ महेश चंद, सीओ राकेश कुमार चौधरी भी विद्यालय पहुंचे।

पदाधिकारियों के सामने विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू झा ने अपनी गलती स्वीकार की तथा आगे से चुक नहीं होने की बात कही। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते एक कार्टून अंडा मंगाया गया था। उसमें से बचे अंडे को भी आज के भोजन में शामिल किया गया था। जिससे यह स्थिति पैदा हुई। उनके द्वारा गलती स्वीकारने तथा पदाधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद अभिभावक और छात्र शांत हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now