A cleanliness camp was organized in Bakhri block

बखरी प्रखंड में किया गया स्वच्छता शिविर का आयोजन…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बखरी/बेगूसराय : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ”स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत आज प्रखंड सभागार भवन बखरी में स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच एवं सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से वंचित स्वच्छता कर्मियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री महेश चंद्र जी के द्वारा जानकारी दिया गया कि अभी भी जो स्वच्छता कर्मी आवास, शौचालय , उजाला योजना ,राशन कार्ड ,जॉब कार्ड , बिजली कनेक्शन, हेल्थ कार्ड , पेंशन इत्यादि लाभ से वंचित हैं ,वैसे लोग संबंधित विभाग के नाम से आवेदन तैयार कर जमा करेंगे।

सरकार के स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम स्वच्छता कर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण है । ये लोग स्वच्छता कार्यक्रम को तन मन से करते हैं । सरकारी लाभ से वंचित तमाम स्वच्छता कर्मियों को उचित लाभ मुहैया कराई जाएगी।विभिन्न पंचायत से आए हुए तमाम स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कार्ड बनाया गया एवं 125 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित सलाह और दवाइयां दी गई।मौके पर सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थेl

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now