Saturday, July 27, 2024
Auto

बजट है 20 हजार तो देखें ये 3 बेहतर माइलेज वाली कार, मिलेगी फाइनेंस की भी सुविधा….

भारत में आज के समय में एक बड़ा मध्यम वर्ग की परिवार रहता है जो मुश्किल से हर महीने का 20 से ₹30000 कमा पता है. लेकिन इन लोगों का भी सपना होता है कि उनके पास एक सस्ती कार हो. लेकिन बजट ना बैठ पाने के नाते कार नहीं खरीद पाते हैं.

फिर अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कार लेकर आए हैं जिसे आप फाइनेंस विकल्प के तौर पर भी खरीद सकते हैं और आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं आईए देखते हैं..

Maruti Suzuki Wagon R

मारुति की इस कार में कंपनी ने बेहतर इंजन और इंजन दो ऑप्शन के साथ आता है वही रेंज की बात करें तो इसमें इसके मैन्युअल वेरिएंट को 24.35km/l और एएमटी वेरिएंट को 25.19km/l के अलावा पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट को 34.02km/kg का माइलेज देती है. वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप 5.5 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 7.43 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि, अलग-अलग शोरूम पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध रहती है.

Maruti Suzuki Alto K10

देश की दूसरी सबसे सस्ती और अच्छी कारों की सूची में मारुति सुजुकी अल्टो K10 का भी नाम शामिल है. जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से लेकर 5.96 लाख रुपए तक है आपको 6 लाख रुपए से कम प्राइस रेंज में ऑटो के सीरीज सीएनजी वेरिएंट मिल जाएगा और शोरूम पर आपको फाइनेंस की सुविधा मिलेगी.

Maruti Suzuki Selerio

Maruti की ये Maruti Suzuki Selerio आपको 5.37 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में मिल जायेगी. वहीं रेंज की बात करें तो आप इसे 25.24kmpl का माइलेज के साथ दौड़ा सकते हैं. फाइनेंस की बात करें तो अलग-अलग बैंकों द्वारा फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।