TVS की आने वाली इस मोटरसाइकिल के फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान-इतनी सी कीमत में मिल रहे हैं सुपरबाइक के फीचर्स

Desk : TVS मोटर्स एक बहुत ही जानी-मानी व्हीकल निर्माता कंपनी है और इसने हाल ही में अपने एक मॉडल Apache RTR 200 4V के स्पेशल एडिशन लांच करने की घोषणा की है, जिसे कंपनी ने रेसिंग नाम दिया है. कंपनी इस मॉडल को कोलम्बियाई मार्केट में लांच करेगी. हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं जिससे इसकी खासियत के बारे में पता चल रहा है. आपको बता दें इसे कंपनी इंडियन मार्केट में भी लांच कर सकती है इसलिए इसके बारे में आपको सारी जानकारी होनी चाहिए.

RTR 200 4V का अपडेट: कंपनी के स्टैण्डर्ड मॉडल की तुलना में ये मॉडल काफी ज्यादा अलग है. इसमें कंपनी ने नयी लिवेरी ऐड की है साथ ही इसमें हैण्ड गार्ड, फ़्लाईस्क्रीन, क्रैश गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक कैलिपर कवर दिए गए हैं. नई लिवेरी में फ्यूल टैंक कवर, फ्रंट फेंडर, हेडलाइट मास्क और इंजन काउल की बात करें तो इसमें रेड हाइलाइट के साथ कैलिफोर्निया ग्रे पेण्ट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें बॉडी कलर्ड हेडलाइट मास्क, स्प्लिट स्टाइल सीट्स, सिंगल पॉड हेडलाइट और साइड स्लंग दिया गया है.

फीचर्स: TVS का ये नया मॉडल इसके मॉडल Apache RTR 200 4V के टॉप-स्पेक पर आधारित है. इसमें फीचर्स के तौर पर LED हेडलाइट, LED टेललाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न इंडिकेटर पर बल्ब दिया गया है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फुल्ली डिजिटल LED कंसोल, रियर मोनो-शॉक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स उपलब्ध हैं. इसके फ्रंट में ब्रेकिंग के लिए 2-पिस्टन कैलिपर और पीछे सिंगल पिस्टन कॉलीपर दिया गया है. फ्रंट में 270mm का सिंगल डिस्क और पीछे 240mm का सिंगल रोटर दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय व्हील 90/90 सेक्शन फ्रंट और रियर ट्यूबलेस 130/70 तैयार किये गए हैं.

इंजन: इस मॉडल में सिंगल सिलेंडर एयर या ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्षमता 197.75cc की है. और इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है जो 8000rpm पर 20bhp की पावर और 7000rpm पर 18.1Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.