ये है देश की सबसे सस्ती Sunroof वाली कार, CNG का भी मिल रहा ऑप्शन, कीमत भी जान लीजिए…

Sunroof Car :एक समय ऐसा था जब किसी गाडी में सनरूफ होना उसकी एक अलग खासियत होती थी. उस समय सनरूफ का फीचर सिर्फ कुछ लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता था. लेकिन अब ये काफी साधारण हो चुका है. कार निर्माता कंपनी Tata Motars इस फीचर की रेस में इस समय सबसे आगे है. हाल ही में कंपनी ने अपने मॉडल Altroz हैचबैक में सनरूफ देने की शुरुआत की है जिससे ये कंपनी अब भारत की सबसे सस्ती सनरूफ देने वाली कंपनी हो गयी है.

आपको बता दें Tata Altroz का सनरूफ वेरिएन्ट 7.90 लाख से 10.55 लाख रुपये के बीच में आता है. इसके 16 वेरिऐंट्स में सनरूफ की सुविधा उपलब्ध है जिसमे तीन वेरिएन्ट CNG हैं. इस गाडी के XM+ ट्रिम से सनरूफ की सुविधा उपलब्ध है. सनरूफ वाले वेरिएन्ट की कीमत बिना सनरूफ वाले वेरिएन्ट से 45000 रुपये अधिक है. इस गाडी को टक्कर देने वाली Maruti Baleno में भी सनरूफ की सुविधा नहीं है, वहीं Hyundai के i20 मॉडल के एस्टा और एस्टा (o) वेरिएन्ट में सनरूफ की सुविधा है. Hyundai के इन मॉडल की कीमत 9.03 लाख रुपये से शुरू है. Hyundai जल्दी ही सिंगल पैन सनरूफ वाली माइक्रो SUV Exter लेकर आएगी जिसके टॉप ट्रिम्स में सनरूफ की सुविधा मिलेगी. Hyundai की ये SUV सनरूफ के साथ सबसे सस्ती और किफायती गाडी होगी.

इंजन: Tata के Altroz मॉडल में 1.2 लीटर का प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है. इसका पेट्रोल इंजन 86bhp की पावर और डीजल इंजन 90bhp की पावर का उत्पादन करता है. टाटा के इस मॉडल में 6 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही दिया गया है. साधारण तौर पर इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं.

CNG वेरिएन्ट: हाल ही में Tata ने Altroz में 6 संग वेरिऐंट्स को जोड़ा है. जिनमे ड्यूल सिलेंडर CNG सेटअप का इस्तेमाल किया गया है और साथ में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया गया है. ये इंजन CNG मोड पर 77bhp की पावर का उत्पादन करता है.